महान व्यक्तित्व के मालिक हैं लालकृष्ण आडवाणी : Avinash Rai Khanna

भाजपा पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत रत्न एल.के. अडवाणी से मिले पूर्व सांसद खन्ना, भेंट की स्वयं रचित पुस्तक समाज चिंतन

होशियारपुर : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा के पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल कृष्ण अडवाणी महान व्यक्तित्व के मालिक हैं, जिनकी एक नेता के रूप में संगठन को और सेवक के रूप में समाज को बहुत बड़ी देन है। खन्ना ने बताया कि वर्ष 1951 में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की। तब से लेकर सन 1957 तक आडवाणी पार्टी के सचिव रहे तथा बाद में उन्होंने भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष का दायित्व सम्भाला। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद वे पार्टी के अध्यक्ष भी रहे।

अडवाणी ने राम मन्दिर आन्दोलन के दौरान सोमनाथ से अयोध्या के लिए राम रथ यात्रा निकाली। राम मंदिर निर्माण में एल.के. अडवाणी की अहम भूमिका रही। एन.डी.ए. की सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केन्द्रीय गृहमन्त्री बने और इस के बाद उपप्रधानमन्त्री पद का दायित्व भी निभाया। खन्ना ने कहा कि भारतीय संसद श्री अडवाणी अच्छे सांसद के रूप में अपनी भूमिका के लिए कई बार सराहे और पुरस्कृत किए गए। खन्ना ने इस मौके श्री अडवाणी के साथ समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के पश्चात उन्हें स्वयं रचित पुस्तक समाज चिंतन भेंट की।

- विज्ञापन -

Latest News