हरियाणा रोड़वेज की बस में तोडफ़ोड़ कर लूटा कैश, आरोपी फरार

पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बस का शिशा तोडऩे का विरोध किया। तो एक युवक मारपीट कर परिचालक से नगदी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त बस परिचालक की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी उदयभान.

पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बस का शिशा तोडऩे का विरोध किया। तो एक युवक मारपीट कर परिचालक से नगदी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त बस परिचालक की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कैंप थाना प्रभारी उदयभान ने बताया कि हरियाणा रोडवेज के परिचालक नारनौल निवासी पुरोषातम व चालक सुंदरलाल बस को लेकर वल्लभगढ व पलवल से सवारी लेकर चले थे। लेकिन बस जब किठवाड़ी पुल के पास पहुंची। तो बस के आगे एक लडक़ा खड़ा हो गया और शिशे को तोडऩे लगा। उन्होंने जब उसे पकडऩे का प्रयास किया। तो वह खिडक़ी के शिशे को तोडक़र भागने लगा। बस चालक ने उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली। जब पुरुषोत्तम उसे पकडऩे का प्रयास करने लगा। तो आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ से मशीन व उसके पास मौजूद कैश को लूटने का प्रयास किया। पीडि़त ने मशीन को तो लूटने से बचा लिया। लेकिन आरोपी कैश को लूटकर फरार हो गया। जिसके बाद वह और बस चालक पुलिस के पास पहुंचे और चालक द्वारा की गई रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दे दी। पुलिस ने बस के परिचालक पुरुषोत्तम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, ड्यूटी के दौरान मारपीट कर कैश लूटने व सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में केश दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि रिकॉर्डिग के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News