विज्ञापन

चूहों के आतंक से बचने के लिए टमाटर में जहरीली दवा मिलाना पड़ा भारी, महिला की मौत, जानें वजह

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बिंजरा गांव में रविवार को चूहों के आतंक से बचने के लिए टमाटर में जहरीली दवा मिलाना एक महिला को भारी पड़ा और उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा घटना के अनुसार, कार्तिक राम नामक व्यक्ति अपनी पत्नी बसंती के साथ मजदूरी करता था। बसंती चूहे मारने के.

- विज्ञापन -

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बिंजरा गांव में रविवार को चूहों के आतंक से बचने के लिए टमाटर में जहरीली दवा मिलाना एक महिला को भारी पड़ा और उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा घटना के अनुसार, कार्तिक राम नामक व्यक्ति अपनी पत्नी बसंती के साथ मजदूरी करता था। बसंती चूहे मारने के लिए टमाटर में जहर डालकर नीचे रखा था। जब बसंती जंगल से पत्ते तोड़ने गई थी, तो कार्तिक ने गलती से जहर वाले टमाटर को नीचे गिरा हुआ समझकर टोकरी में रख दिया।

जब बसंती घर वापस आई, तो उसने टोकरी में रखे टमाटर की चटनी बनाई, जिसमें जहर भरा हुआ था। चटनी खाने के बाद बसंती की तबीयत बिगड़ गई और उल्टी-दस्त शुरू हो गए। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कार्तिक राम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जानबूझकर जहर नहीं डाला था और यह एक दुर्घटना थी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Latest News