ओमप्रकाश राजभर ने किया बड़ा दावा, एनडीए में मंत्री बनने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता

उप्रः सुभासपा सुप्रीमो ओपी राजभर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री न बनने की बात में कोई सच्चाई नहीं है, मैं मंत्री बनूंगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री बनने और न बनने का फैसला विपक्ष कैसे कर सकता है। राजभर ने कहा कि मैं एनडीए का हिस्सा हूँ और.

उप्रः सुभासपा सुप्रीमो ओपी राजभर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री न बनने की बात में कोई सच्चाई नहीं है, मैं मंत्री बनूंगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री बनने और न बनने का फैसला विपक्ष कैसे कर सकता है। राजभर ने कहा कि मैं एनडीए का हिस्सा हूँ और केंद्र तथा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इसको लेकर फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री बनने से कई विपक्षियों को सदमा जरूर लगेगा। बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को बड़ी हार मिली है। इस चुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज की है। चुनाव से पूर्व इस तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी कि ओपी राजभर को घोसी सीट पर विजय होने के बाद भाजपा सरकार में मंत्री पद दिया जायेगा। जबकि नतीजा भाजपा के पक्ष में ना आने पर अब राजनीतिक गलियारों में ओपी राजभर को मंत्री नहीं बनाये जाने की चर्चाएं हो रही हैं।

- विज्ञापन -

Latest News