PM Modi ने नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, CM एकनाथ शिंदे भी रहे मौजूद

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर और बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। भारतीय रेलवे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। बता दें कि इस ट्रेन में.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर और बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। भारतीय रेलवे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है।

बता दें कि इस ट्रेन में चेयर कार के लिए कुल 912 सीटें हैं। वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है। यह ट्रेन महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। फिलहाल रेलवे इसे 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा है, जिसे बढ़ाकर 200 किमी प्रति घंटा करने की योजना है।

- विज्ञापन -

Latest News