विकसित भारत की गारंटी है रेलवे, पांच साल में होगा ‘अकल्पनीय कायाकल्प’: PM MODI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रेल के विकास को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता और आत्मनिर्भर

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रेल के विकास को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता और आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत की गारंटी करार देते हुए आज कहा कि भारतीय रेल आधुनिकता की रफ्तार पर ऐसे ही तेजी से आगे बढ़ती रहेगी तथा अगले पांच साल में रेलवे का ‘अकल्पनीय कायाकल्प’ दिखायी देगा। मोदी ने आज यहां एवं वर्चुअल माध्यम से आयोजित अब तक के सबसे बड़े सरकारी आयोजन में एक लाख छह हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जिनमें से 85 हजार 457 करोड़ रुपए की परियोजनाएं सिर्फ रेलवे से जुड़ी हैं।

प्रधानमंत्री ने दस नयी वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ियों का शुभारंभ किया और चार मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग का विस्तार का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केन्द्रीय रेल, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल भी उपस्थित थे। इस मौके पर वीडियो लिंक के माध्यम से 5960 स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें लगभग दस हजार स्क्रीन के माध्यम से करीब एक करोड़ लोगों ने इसे देखा। करीब सात सौ स्थानों पर राज्यपाल, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, मंत्री आदि भी उपस्थित थे।

- विज्ञापन -

Latest News