कांगडा नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की रौनक

कांगडा (मनोज कुमार) : पर्यटन सीजन शुरू होते ही पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं इस दौरान पिछले एक सप्ताह से हजारों की संख्या में कांगडा नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालु मां के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। बीते दिनों छुट्टियों के चलते पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों.

कांगडा (मनोज कुमार) : पर्यटन सीजन शुरू होते ही पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं इस दौरान पिछले एक सप्ताह से हजारों की संख्या में कांगडा नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालु मां के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। बीते दिनों छुट्टियों के चलते पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालु मां के दर से शीश नवा रहे हैं। वही मंदिर बाजार सहित अन्य बाजारों में भी काफी रौनक देखने को मिली। मां बज्रेश्‍वरी देवी के प्रति भी लोगों में अथाह आस्‍था है।

बता दें कि चैत्र नवरात्रो में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर के दर्शन किए। कांगड़ा शहर की तमाम पार्किंग फूल रही, वहीं होटल, गेस्ट हाऊस, सराय भी फुल रही जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे। जिससे उनके व्यापार में भी इजाफा हुआ है। पर्यटक मंदिरों में दर्शन के बाद धर्मशाला व मैक्‍लोडगंज की ठंडी फ‍िजाओं में घूमने का आनंद भी उठा रहे रहे है। कांगड़ा के अलावा कुल्लू, मनाली, धर्मशाला और चंबा में भी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है।इसके साथ ही पर्यटकों और दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए उचित व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है।

- विज्ञापन -

Latest News