Madhya Pradesh में नहीं कोई कांटे की टक्कर : Shivraj Singh Chouhan

भोपालः मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव में कई एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत की ओर प्रदर्शित करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि राज्य में कांटे की टक्कर जैसी कोई बात नहीं है और फिर एक बार BJP की सरकार बनना स्पष्ट हो रहा है। शिवराज.

भोपालः मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव में कई एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत की ओर प्रदर्शित करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि राज्य में कांटे की टक्कर जैसी कोई बात नहीं है और फिर एक बार BJP की सरकार बनना स्पष्ट हो रहा है। शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कल रात अपने बयान में कहा कि वे पूर्व में भी कह चुके हैं कि प्रदेश में कांटे की टक्कर जैसी कोई बात नहीं है।

जनता का पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रति प्रेम, प्रधानमंत्री का नेतृत्व, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की रणनीति, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का मार्गदर्शन, पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनथक परिश्रम, सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं और राज्य के विकास ने बता दिया है कि भाजपा की बहुमत से सरकार बनेगी।

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि वे हमेशा आत्मविश्वास से भरे रहे। लाड़ली बहनाओं ने सभी कांटे निकाल दिए हैं। BJP को बहनों का अभूतपूर्व प्यार मिला है। उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाते हैं, बहनें कहती हैं कि भैया आप जीत रहे हैं, इससे स्पष्ट हो रहा है कि BJP की जीत में महिलाओं को अपनी जीत दिखाई दे रही है।

- विज्ञापन -

Latest News