दिल्ली के स्कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान, ओला-ऊबर पर भी रोक…जानिए लगे और क्या-क्या प्रतिबंध

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली के सभी स्कूल 9 से 18 नवंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया कि प्रदूषण को देखते हुए दिसंबर विंटर ब्रेक (december winter break) में बदलाव किया गया है।   इससे.

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली के सभी स्कूल 9 से 18 नवंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया कि प्रदूषण को देखते हुए दिसंबर विंटर ब्रेक (december winter break) में बदलाव किया गया है।

 

इससे पहले दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने या ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश दिया था। सिर्फ 10वीं और 12वीं के बच्चों की क्लास स्कूलों में चल रही हैं। तमाम पाबंदियों और कोशिशों के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं दिख रहा है, जिसके बाद स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। स्कूल 18 तक बंद रहेंगे, जबकि 19 को रविवार है। इसका मतलब है कि अब स्कूल 20 नवंबर को खुलेंगे। बता दें कि स्कूलों में विंटर ब्रेक की छुट्टियां दिसंबर-जनवरी के महीने में होती हैं, लेकिन प्रदूषण के चलते इस बार सरकार ने काफी पहले सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

 

ऑड- ईवन पर हुआ यह फैसला

वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में ऑड-ईवन पर सरकार फैसला फिलहाल बाद में करेगी और अभी इसे लागू नहीं किया जा रहा है। वहीं इसी के साथ दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने ऐप आधारित कैब पर बैन लगा दिया है। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में 30 फीसदी प्रदूषण वाहनों से है। दिल्ली से बाहर के रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों पर बैन लगा दिया गया है।

 

अब बाहरी राज्यों से आने वाली OLA-UBER समेत अन्य ऐप आधारित टैक्सियों की दिल्ली में नहीं चलेंगी। दिल्ली में अब सिर्फ DL नंबर वाली ऐप आधारित कैब ही चलेगी। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पटाखों पर बैन लगा है और पड़ोसी राज्य भी इसपर बैन लगाएं।

 

12 नवंबर को दिवाली है और इस दौरान दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI 400-500 के आसपास बना हुआ है। इस तरह की हवा स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताई जाती है।

- विज्ञापन -

Latest News