WC Final 2023: वर्ल्ड कप का फीवर, अहमदाबाद के होटल में एक रात का किराया जान रह जाएंगे हैरान…फ्लाइट भी महंगी

नेशनल डेस्क: आईसीसी वनडे विश्व कप फाइनल (ICC ODI World Cup Final) की उलटी गिनती जारी है, खासकर उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए, जो 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ग्रैंड फिनाले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का मुकाबला देखने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों को इस ऐतिहासिक मुकाबाले का.

नेशनल डेस्क: आईसीसी वनडे विश्व कप फाइनल (ICC ODI World Cup Final) की उलटी गिनती जारी है, खासकर उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए, जो 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ग्रैंड फिनाले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का मुकाबला देखने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों को इस ऐतिहासिक मुकाबाले का साक्षी बनने के लिए अपनी जेब कुछ ज्यादा ही हल्की करनी पड़ेगी।

 

सामान्य होटल की कीमत 10,000 रुपए प्रति रात हो सकती है तो वहीं लक्जरी होटल में एक रात ठहरने के लिए करीब 1 लाख रुपए चार्ज किए जाएंगे। अहमदाबाद में आम दिन 5 हजार से 8 हजार तक के रूम वो भी लग्जरी मिलते थे, लेकिन विश्व कप 2023 फाइनल का क्रेज देखते हुए होटल्स के दाम को बढ़ा दिया गया है। वहीं फाइनल मैच की टिकट की बुकिंग 13 नवंबर को ही शुरू हो गई थी।

 

विश्व कप 2023 के फाइनल मैच की सबसे सस्ती टिकट 10 हजार रुपए में बिकी है। फ्लाइट की कीमतें तो पहले से ही त्योहारी सीजन के चलते बढ़ी हुई थीं। अहमदाबाद के लिए राउंड-ट्रिप टिकटों में 200-300 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। फाइनल की पूर्व संध्या पर दिल्ली से उड़ान की कीमत अब 15,000 रुपए है। यह पहली बार नहीं है, जब क्रिकेट ने शहर में इस तरह की हलचल पैदा की है।

 

इससे पहले 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी होटल टैरिफ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया था। Booking.com, MakeMyTrip and agoda जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अहमदाबाद में ठहरने के लिए होटलों की बुकिंग के लिए सर्चिंग बढ़ गई थी। भारतीय इस बार उम्मीद लगाए हुए हैं कि भारत वर्ल्ड कप जरूर जीतेगा। 19 नवंबर को मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

- विज्ञापन -

Latest News