भाजपा सरकार हमेशा ही AAP की सरकार को गिराना चाहती है: Harpal Singh Cheema

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज संगरूर में बातचीत करते हुए भाजपा कि केंद्र की सरकार पर आरोप लगाते हुए

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज संगरूर में बातचीत करते हुए भाजपा कि केंद्र की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी हुई है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार गिरा कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। देश में लाखों लोगों ने कुर्बानियां दी। खासकर पंजाब के नौजवानों ने और शहीद ए आज़म शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव देश आजाद करने के लिए, लेकिन आज वही देश का संविधान खतरे में है।

भारतीय जनता पार्टी जितनी भी देश में चुनी हुई सरकार है सबको गिराने के लिए काम कर रही है, केंद्र के इशारे पर सरकारी एजेंटीयों को बोला गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को कैसे तोड़ा जाए। ऐसे जतन भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में कर रही है। दूसरी तरफ पंजाब के बीजेपी के अध्यक्ष ने बोला है कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगा दो, पंजाब के गवर्नर नेवी कई बार बोला कि मैं पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगा दूंगा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आम आदमी पार्टी के कन्वीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक झूठे केस में फंसा कर जेल में डाला दिया और हमारे विधायकों को तोड़ने का काम बीजेपी कर रही है, लेकिन हमारे सभी विधायक अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के साथ हैं।

- विज्ञापन -

Latest News