बड़े स्तर बाबा साहेब की जयंती मनाएगी कांग्रेस; रैली व अन्य कार्यक्रम करेगी पार्टी : Chaudhary Udaybhan

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बताया है कि पार्टी ने 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है।

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बताया है कि पार्टी ने 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। सर्कुलर निकालकर पूरे प्रदेश के नेताओ और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। इस मौके पर झज्जर में कांग्रेस नेत्री पूर्व मंत्री एवं विधायक गीता भुक्कल द्वारा एक बड़ी जनसभा का आयोजन होगा। इसमें पार्टी के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे। चौधरी उदयभान ने कहा कि बाबासाहेब ने हमेशा गरीबों और जरुरतमंदों की आवाज उठाई थी।

संविधान द्वारा उन्होंने जनता को जो मौलिक अधिकार दिए गए हैं, वर्तमान भाजपा सरकार तानाशाही से उन अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। संविधान ने महिलाओं, गरीब, दलित व पिछड़ों को जो समानता का अधिकार व आरक्षण दिया है, बीजेपी उसे खत्म करना चाहती है। हमारे सविंधान को खंडित करने के कुप्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी बनती है कि देश के संविधान को बचाने के लिए बाबा साहेब की शिक्षाओं का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करे।

कांग्रेस पार्टी इस अभियान में अग्रणि भूमिका निभाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बाबासाहेब की जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की जाएगी। साथ ही बाबा साहेब की प्रतिमा के आगे संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी। पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता जनता के साथ सविधान की रक्षा की शपथ लेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News