विज्ञापन

Grenade Attack Case: सीएम मान ने मनोरंजन कालिया मामले में मिली सफलता पर पंजाब पुलिस को दी बधाई

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मनोरंजन कालिया के ग्रेनेड हमले के मामले में पंजाब पुलिस को मिली सफलता पर बधाई दी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने शनिवार को यहां बताया कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश (यूपी) के रहने वाले सैदुल अमीन.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मनोरंजन कालिया के ग्रेनेड हमले के मामले में पंजाब पुलिस को मिली सफलता पर बधाई दी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने शनिवार को यहां बताया कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश (यूपी) के रहने वाले सैदुल अमीन को गिरफ्तार कर लिया है, जो भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले में शामिल मुख्य आरोपी है।

सीएम मान ने एक्स पर पोस्ट किया, “पंजाब पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह देश की सबसे शानदार पुलिस में से एक है। मनोरंजन कालिया जी के मामले को सफलतापूर्वक सुलझाने के लिए पंजाब पुलिस बधाई की पात्र है। एक बार फिर पंजाब पुलिस ने बहादुरी से पंजाब का माहौल खराब करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।”

Latest News