जीरकपुर की एक बड़ी कंपनी सुषमा बिल्डर्स के किए हुए झूठे दावों की वहां के एक इन्वेस्टर ने पोल खोली है। आपको बतादें की इन्वेस्टर विश्वम जिंदल ने सुषमा बिल्डर्स से आठ साल पहले एक शोरूम खरीदा था। यह शोरूम मेनरोड पर होने कारण कंपनी ने उन्हें प्रॉफिट होने का वादा किया था लेकिन इन्वेस्टर जिंदल का कहना है कि वह जगह तब से घाटे में चल रही है। जिसका कोई प्रॉफिट नई हुआ है। इन्वेस्टर ने उन पर इल्जाम लगाएं कि उस जगह पर न ही बिजली है न बेसमेंट है न ही कंस्ट्रक्शन पूरा हुआ है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि वो हर महीने इस जगह का बिल भेज देते है। आठ साल से इस जगह की रजिस्ट्री उन्हें नई मिली है और जब माँगो तो कोई न कोई बहाना बना देते है। कंपनी ने इन्वेस्टर से कहा कि यह जगह उन्हें 14 से 15 % लाभ देगी लेकिन इन्वेस्टर की मने तो यह इन्वेस्टमेंट उन्हें उतना भी नई दे रही जितना उन्हें इस जगह पर लगाया था।