चंडीगढ़: पंजाब पुलिस की एजीटीएफ टीम ने एसएएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में धकोली से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसकी पास से 20 पिस्टल और इनोवा कार बरामद की गई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी सांझी की है।
#AGTF, in a joint operation with @sasnagarpolice arrests gang member of Lawrence Bishnoi Gang from #Dhakoli. Recovered 20 pistols & Innova car.
Arrested Inter-state smuggler from #Haryana, who was assigned to deliver weapons on the instructions of Goldy Brar. (1/2) pic.twitter.com/VdIggoRBZM
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 2, 2022
डीजीपी ने बताया कि हरियाणा से गिरफ्तार अंतर्राज्यीय तस्कर, जिसे गोल्डी बराड़ के निर्देश पर हथियार पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों अनुसार पंजाब पुलिस सुरक्षित पंजाब के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।