नशा तस्करों के खिलाफ Moga पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1kg अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार

मोगा पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को 1 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं जानकारी देते हुए मोगा एसपीडी अजय राज सिंह ने बताया की पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी के आदेश अनुसार अब पंजाब में नशा तस्करी को रोकने के लिए पंजाब पुलिस हर तरह के.

मोगा पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को 1 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं जानकारी देते हुए मोगा एसपीडी अजय राज सिंह ने बताया की पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी के आदेश अनुसार अब पंजाब में नशा तस्करी को रोकने के लिए पंजाब पुलिस हर तरह के तरिके अपना रही है और नाकाबंदी की जा रही है।

इसी कड़ी के तहत बीती शाम सीआईए स्टाफ मोगा की ओर से जिले के गांव समालसर में नाकेबंदी की गई थी और हर आने जाने की चेकिंग की जा रही थी। वही चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालातों में आ रहे तेजविंदर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह जो की समालसर गांव का ही रहने वाला है, उसकी जांच की गई तो उसके कब्जे एक किलो अफीम बरामद की है। जिस पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

वहीं एसपीडी अजय राज सिंह ने बताया की आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर जांच की जायेगी की तेजविंद्र सिंह अफीम कहां से लेकर आया था और कहां इसने सेल करनी थी। वहीं उन्होंने बताया की नशा तस्करों की प्रापर्टी भी सील की जा रही है और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त करवाई की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News