अमृतसर: अगले वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन भारत में होगा जिसकी मेजबानी पंजाब करेगा। जी-20 शिखर सम्मेलन अमृतसर साहिब में 15 से 17 मार्च 2023 को होगा। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वीरवार जहां दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अमृतसर के स्कूलों का दौरा किया, वहीं मेयर अमृतसर कर्मजीत सिंह रिंटू ने नगर निगम कमिश्नर के साथ मिलकर सफाई अभियान की शुरुआत की है।
मनीष सिसोदिया G-20 सम्मेलन के लिए चुने जा चुके स्कूलों का दौरा करने मुख्य रूप से पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने छेहर्टा स्कूल का दौरा किया और वहीं की कमियों के बारे में अपने सुझाव रखे। इतना ही नहीं, उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को इसके लिए हिदायतें भी जारी की। उनका व मंत्री हरजोत बैंस का कहना था कि अभी वह जिले के कई स्कूलों का दौरा करने वाले हैं।