विज्ञापन

श्री कीरतपुर साहिब रेल हादसा: MP Manish Tewari ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, की पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग

रोपड़ : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने श्री कीरतपुर साहिब के निकट लोहंड पुल पर एक दर्दनाक रेल हादसे में 3 बच्चों की दुखद मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किए जाने और पीड़ित को परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।.

- विज्ञापन -

रोपड़ : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने श्री कीरतपुर साहिब के निकट लोहंड पुल पर एक दर्दनाक रेल हादसे में 3 बच्चों की दुखद मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किए जाने और पीड़ित को परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने मांग करते हुए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है।

रेल मंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि वह आपका ध्यान दर्दनाक हादसे की ओर खींचना चाहते हैं, जिसमें 3 मासूम बच्चों, 7 साल के मोहिंदर, 8 साल के विक्की और 11 साल के रोहित की श्री कीरतपुर साहिब में एक यात्री गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसा 27 नवंबर को सुबह करीब 11.30 बजे हुआ।

Latest News