Breaking: किसानों की केंद्रीय मंत्रियों के साथ कल चंडीगढ़ में होगी तीसरे दौर की बैठक, क्या निकलेगा हल ?

किसानों और सरकार के बीच कल गुरुवार शाम 5 बजे चंडीगढ़ में तीसरे दौर की बैठक होगी।

नई दिल्ली: किसानों और सरकार के बीच कल गुरुवार शाम 5 बजे चंडीगढ़ में तीसरे दौर की बैठक होगी। किसानों को केंद्र सरकार से बातचीत के बुलावे की चिट्ठी मिली है। चिट्ठी और अनुराग ठाकुर के सकारात्मक बयान के बाद किसान नेताओं ने तीसरे दौर की बैठक की हामी भरी है। किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि जो हालात शंभू बॉर्डर पर बने हैं, उसे सामान्य किया जाएगा। किसान नेताओं ने बताया कि चंडीगढ़ में गुरुवार को होने वाली मीटिंग में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय और अर्जुन मुंडा मौजूद रहेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News