ticket checking staff ने 33,379 यात्री बिना टिकट पकड़े, वसूला 3.39 करोड़ रुपए जुर्माना

अमृतसर: फिरोजपुर मंडल के टिकट चैकिंग दल ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 33,379 यात्रियों को पकड़ा और उनसे 3.39 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है।

प्रधान कार्यालय ने दिसंबर माह में फिरोजपुर मंडल को टिकट चैकिंग से राजस्व अर्जित करने का टारगेट 2.50 करोड़ रुपए दिया गया था, मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ ने निर्धारित टारगेट से 36 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया।

दिसंबर माह के दौरान सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ में लुधियाना के रामरूप मीणा, सुखजीत सिंह, रीना कुमारी व रेखा देवी, अमृतसर के सुखदेव सिंह, नीला मेहरा व बृजमोहन मीणा, जालंधर सिटी के दलजीत सिंह, सुनील कुमार, करणदीप सिंह व श्री के.पी. सिंह शामिल हैं।

वहीं, स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण 408 यात्रियों से 55,000 रुपए से अधिक जुर्माना वसूला गया। मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चैकिंग अ•िायान जारी रहेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News