ट्रक संचालकों को 31 जनवरी तक किया जाएगा भुगतान: मंत्री लाल चंद कटारूचक

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग के कल्याण और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। ये विचार आज राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारुचक ने सेक्टर 39 स्थित अनाज भवन में ट्रक संचालकों के साथ.

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग के कल्याण और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। ये विचार आज राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारुचक ने सेक्टर 39 स्थित अनाज भवन में ट्रक संचालकों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।

इस दौरान कटारूचक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रक संचालकों के बकाया भुगतान हर हाल में 31 जनवरी तक किया जाए और इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश दिए जाएं ताकि इस वर्ग को आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस मौके पर उन्होंने ट्रक संचालकों से तीन सदस्यीय कमेटी बनाने को भी कहा ताकि भविष्य में किसी भी मुद्दे पर सरकार से खुलकर चर्चा की जा सके। इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही सभी ट्रकों में जीपीएस लगाया जाएगा। कामकाज में और पारदर्शिता लाने के लिए व्यवस्था लाई जाएगी।

Download करें दैनिक सवेरा Mobile App

For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear

For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823

- विज्ञापन -

Latest News