आखिर क्यों मोहम्मद शमी को टी20 और वनडे टीम में नहीं मिली जगह,जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

  नई दिल्ली: वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। शमी ने विश्व कप में 24 विकेट लिए थे और भारत के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय.

 

नई दिल्ली: वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। शमी ने विश्व कप में 24 विकेट लिए थे और भारत के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बात अगर मोहम्मद शमी की करें तो उन्हें टेस्ट सीरीज में मौका मिला है. लेकिन वनडे और टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला है।इस समय शमी की चोट काफी गंभीर नहीं है और इसलिए उसे टीम में रखा गया है।

उनके कवर के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी के बाहर होने का एक कारण यह माना जा रहा है कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते तेज गेंदबाज को टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा मोहम्मद शमी का ईलाज चल रहा है और शमी टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं यह फैसला उनकी फिटनेस को देखने के बाद किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News