England की टीम पहुंची Dharamshala, टीम का पारंपरिक रूप से किया गया स्वागत

धर्मशाला (सृष्टि) : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लिश टीम धर्मशाला पहुंच गई। विश्व कप 2023 को लेकर टीम शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से हिमाचल के पारंपरिक ढ़ंग से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इसके बाद कड़े सुरक्षा घेरे.

धर्मशाला (सृष्टि) : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लिश टीम धर्मशाला पहुंच गई। विश्व कप 2023 को लेकर टीम शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से हिमाचल के पारंपरिक ढ़ंग से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इसके बाद कड़े सुरक्षा घेरे में टीम के सभी खिलाड़ियों लग्जरी कारों से धर्मशाला के निजी होटल पहुंचाया गया।

पढ़ें बड़ी खबरें: सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़, मारे गए 100 से अधिक आतंकवादी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में कल से शुरु हो रहे वनडे वर्ल्डकप क्रिकेट मैचों को लेकर शुक्रवार को इंग्लैंड की टीम धर्मशाला पहुंची। इंग्लैंड की टीम मंगलवार को 12:55 बजे गुजरात से दिल्ली पहुंची तथा 1:25 बजे दिल्ली से विशेष विमान द्वारा धर्मशाला के लिए रवाना हुई।

पढ़ें बड़ी खबरें: Urfi Javed का बड़ा बयान, कहा ‘मैं घर में कपड़े नहीं पहनती हूं’, ऐसा क्यों कहा, पढ़ें पूरी खबर

करीब दोपहर 2.30 बजे टीम कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची, यहां पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया तथा कड़ी सुरक्षा की बीच खिलाड़ियों को विशेष बसों के माध्यम से धर्मशाला लाया गया। इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी आज अपने मैचों को लेकर अभ्यास करते नजर आएंगे। इंग्लैंड की टीम यहां बांग्लादेश के खिलाफ यहां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी।

पढ़ें बड़ी खबरें: सालों पुराना झगड़ा खत्म करते हुए Salman Khan के घर पहुंचा ये बड़ा Singer

- विज्ञापन -

Latest News