अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन के चलते मुख्य कोच ‘Jonathan Trott’ का बढ़ा करार

काबुल: पिछले कुछ अर्से में अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट का करार एक साल के लिये बढा दिया गया है। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ट्रॉट ने जुलाई 2022 में पदभार संभाला था और 2023 के आखिर में उनका 18 महीने का कार्यकाल खत्म हो गया।

उनके मार्गदर्शन में अफगानिस्तान ने टी20 एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया , पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीती और बांग्लादेश को पहली बार वनडे श्रृंखला में हराया।

वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड को मात दी। अफगानिस्तान टीम इस समय यूएई में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेल रही है । इसके बाद 11 से 17 जनवरी तक भारत में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलना है।

- विज्ञापन -

Latest News