IOC और Reliance ने भारत में ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने का किया करार

मुंबईः अंतररष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी), ओलंपिक संग्रहालय और रिलायंस फाउंडेशन ने सोमवार को बच्चों के बीच खेल के माध्यम से ओलंपिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते की घोषणा की। इसकी शुरुआत मुंबई क्षेत्र से होगी और जल्द ही इसका विस्तार पूरे महाराष्ट्र में किया जाएगा। इस समझौते के तहत चयनित स्कूलों में.

मुंबईः अंतररष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी), ओलंपिक संग्रहालय और रिलायंस फाउंडेशन ने सोमवार को बच्चों के बीच खेल के माध्यम से ओलंपिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते की घोषणा की। इसकी शुरुआत मुंबई क्षेत्र से होगी और जल्द ही इसका विस्तार पूरे महाराष्ट्र में किया जाएगा। इस समझौते के तहत चयनित स्कूलों में ग्रेड आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें खिलाड़ियों और छात्रों के बीच संवाद का आयोजन कर ओलंपिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता पर जोर दिया जाएगा।

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि इस कार्यक्रम का अब तक दुनिया भर में प्रभाव रहा है और ओडिशा में अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के साथ समझौता ‘अभूतपूर्व ऊंचाइयों’ तक पहुंच रहा है। बाक ने रिलायंस फाउंडेशन के साथ समझौते के बारे में कहा, ‘‘उनके पास पूरे महाराष्ट्र में एक करोड़ 75 लाख बच्चों तक पहुंचने की क्षमता है और ओडिशा में अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के साथ हमारी क्षमता और 70 लाख बच्चों तक पहुंचने की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से अधिकतर बच्चे समाज के वंचित वर्ग से आते हैं और उन्हें पहली बार खेल, खेल शिक्षा और ओलंपिक मूल्यों तक पहुंच मिली है।’’

- विज्ञापन -

Latest News