IPL 2024, RCB vs PBKS, 6th Match: लोमरोर और कार्तिक ने पंजाब के मुंह से छीनी जीत, चार विकेट से जीता मुक़ाबला

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का छठा मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच है।

IPL 2024, RCB vs PBKS, 6th Match: आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का छठा मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच है। यह मुकाबला आरसीबी के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आरसीबी की नजर अपनी पहली जीत पर होगी जबकि पंजाब लीग में दूसरी जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। इस मैच में विराट कोहली और शिखर धवन की नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी। वहीं, दिनेश कार्तिक भी अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला खास हो सकता है।

आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि आखिरी मैच में कई विकेट गंवाए थे जिसमें सुधार करने की जरूरत है। इस मुकाबले में दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के उतरी हैं।  

आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। आरसीबी की यह इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली की 77 रनों की धमाकेदारी पारी के दम पर 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर 178 रन बनाए और चार विकेट से यह मैच जीत लिया। आरसीबी दो अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है जबकि पंजाब पांचवें स्थान पर है। 

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड:-
आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं। इनमें आरसीबी ने 14 मैचों में जीत हासिल की है जबकि पंजाब को 17 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, बेंगलुरु में दोनों टीमों के बीच 11 मैच हुए हैं जिनमें आरसीबी को छह और पंजाब को पांच मैचों में जीत मिली है। ओवरऑल आंकड़े पर नजर डालें तो आरसीबी के खिलाफ पंजाब का पलड़ा भारी है। वहीं घरेलू मैदान पर आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ ज्यादा बार जीत का स्वाद चखा है।

इस रिकॉर्ड पर होगी विराट कोहली की नजर:-
आज के मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली 650 चौके पूरे कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें सात चौकों की जरूरत है। धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल में अब तक 238 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने सात शतक और 50 अर्धशतकों की मदद से 7284 रन बनाए हैं। पिछले मैच में किंग कोहली ने चेन्नई के खिलाफ एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए थे। सीएसके ने आरसीबी को इस मुकाबले में छह विकेट से शिकस्त दी थी।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 :-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभस्मरण सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर।
इम्पैक्ट सब: अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा।

- विज्ञापन -

Latest News