विज्ञापन

हैमस्ट्रिंग चोट के कारण स्टोक्स बाहर, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया 

NZ vs ENG : कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग चोट के कारण मंगलवार को बल्लेबाजी नहीं कर सके और इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में चाय ब्रेक से पहले ही 423 रन से पराजय झेलनी पड़ी । स्टोक्स को तीसरे दिन ही गेंदबाजी के दौरान बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और वह.

NZ vs ENG : कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग चोट के कारण मंगलवार को बल्लेबाजी नहीं कर सके और इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में चाय ब्रेक से पहले ही 423 रन से पराजय झेलनी पड़ी ।
स्टोक्स को तीसरे दिन ही गेंदबाजी के दौरान बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और वह फील्डिंग नहीं कर सके। जीत के लिये 658 रन के मुश्किल लक्षय़ का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 234 रन पर आउट हो गई।
न्यूजीलैंड ने रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत की बराबरी की और इंग्लैंड को क्लीन स्वीप से भी रोका। न्यूजीलैंड ने 2018 में श्रीलंका को 423 रन से ही हराया था । इंग्लैंड ने पहला टेस्ट आठ विकेट से और दूसरा 323 रन से जीता था।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 18 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहली पारी में 204 रन की बढत लेने वाली न्यूजीलैंड टीम ने दूसरी पारी में 453 रन बनाये थे ।
तीसरे विकेट के लिए जो रूट (54) और जैकब बेथेल (76) ने 104 रन की साझेदारी की और लग रहा था कि दोनों टिककर मैच को ड्रॉ की ओर ले जायेंगे । लेकिन ‘बैजबॉल’ (आक्रामक क्रिकेट) के इंग्लैंड क्रिकेट के दौर में टिककर रक्षात्मक खेलने की रणनीति शामिल ही नहीं है।
गुस एटकिंसन 43 और ओली पोप 17 रन बनाकर आउट हो गए । इसके बाद विकेट लगातार गिरते रहे और न्यूजीलैंड की जीत पर मुहर लग गई। हैरी ब्रूक को पहले दो टेस्ट में शतकों के कारण प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया ।

Latest News