खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किया भारोत्तोलन अकादमी का उद्घाटन

यमुनानगर: युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हरियाणा के यमुनानगर जिले के चाहड़ो गांव में स्थापित कर्णम मल्लेश्वरी भारोत्तोलन पावर लिफ्टिंग एवं उच्च प्रदर्शन कोचिंग संस्थान अकादमी का मंगलवार को उद्घाटन किया। श्री ठाकुर ने इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़यिों को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल पहले खेलों के नाम.

यमुनानगर: युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हरियाणा के यमुनानगर जिले के चाहड़ो गांव में स्थापित कर्णम मल्लेश्वरी भारोत्तोलन पावर लिफ्टिंग एवं उच्च प्रदर्शन कोचिंग संस्थान अकादमी का मंगलवार को उद्घाटन किया। श्री ठाकुर ने इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़यिों को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल पहले खेलों के नाम पर देश में कोई सुविधा नहीं थी। खिलाड़यिों को पदक के लिए बिना सुविधाओं के ही मेहनत करनी पड़ती थी। उन्हें यहां तक कि रेलगाड़ी में भी टिकट नहीं मिलता था लेकिन जब से देश में नरेंद्र मोदी सरकार आई है खिलाड़यिों के लिए सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। खेल बजट भी केंद्र सरकार ने 864 करोड़ से बढकÞर 3000 करोड़ रुपए कर दिया है। उन्होंने देश की ओर से विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा और भारतीय खिलाड़ी दल को शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई दी।

श्री ठाकुर ने कहा कि देशभर में खेलो इंडिया की 1000 अकादमी स्थापित की जाएंगी जहां पूर्व खिलाड़यिों को कोच नियुक्त किया जाएगा क्योंकि वे अपने अनुभव से अच्छा प्रशिक्षण दे सकते हैं। इन कोच को पांच लाख रुपये प्रति वर्ष दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी पर सरकार प्रतिवर्ष 6.20 लाख रुपये खर्च करती है। इनमें से पांच लाख अकादमी और 1.20 लाख रुपए खिलाड़ी अपनी जेब खर्च में काम ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 12 साल के लिये खेल योजनाएं बना ली हैं। वर्ष 2036 तक भारत विश्व का सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला देश बनेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खिलाड़यिों को कर्णम मल्लेश्वरी से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने सुविधाओं के अभाव में देश को पदक लाकर दिया और अब उन्होंने खिलाड़यिों के आधुनिक उपकरण अपनी अकादमी में लगाए हैं। निश्चित तौर से इनका उपयोग कर खिलाड़ी देश के लिए पदक लेकर अपना, परिवार का और देश का नाम रोशन करेंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल 306 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में सरकार बनेगी।

इस मौके पर मल्लेश्वरी ने अपने जीवन के संघर्ष की गाथा बताई। उन्होंने कहा कि उनकी अकादमी के खिलाड़ी जरुर पदक लेकर आएंगे। अकादमी में 100 खिलाड़यिों के प्रशिक्षण की सुविधा है। वर्तमान में सात राज्यों के 40 खिलाड़ी यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने प्रशिक्षण केंद्र में मौजूद खिलाड़यिों से भी बातचीत की और उन्हें देश के लिए पदक लाने का लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के खिलाड़ी देश का वर्तमान और भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के सामने तिरंगा ऊंचा लहराया जाना चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News