राजस्व टीम पर हमले का आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने राजस्व टीम पर हमला करने और एक हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विगत मंगलवार को थाना नारखी क्षेत्र में गांव गढ़ी कल्याण में राजस्व.

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने राजस्व टीम पर हमला करने और एक हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विगत मंगलवार को थाना नारखी क्षेत्र में गांव गढ़ी कल्याण में राजस्व टीम और पुलिस टीम एक अवैध कब्जे की शिकायत पर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए गई थी।

वहां पर कार्रवाई के दौरान इंद्रपाल सिंह आदि द्वारा मौके पर राजस्व टीम पर हमला बोलने के साथ ही ट्रैक्टर चढा दिया गया जिसमे दो महिला कांस्टेबल के साथ एक व्यकित जगदीश सिह घायल हो गये थे। महिला कांस्टेबल राधा और कोमल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, घायल जगदीश सिंह की मौत हो गई थी। एसपी सिटी ने बताया हमले का मुख्य आरोपी इंद्रपाल सिंह जो फरार चल रहा था उसके पकड़ने के प्रयास में कई थानों का पुलिस बल लगा हुआ था मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात को थाना रामगढ़ नारखी और एसओजी टीम ने सयुक्त कार्रवाई की।

जौधरी रोड पर चैकिग के दौरान मोटरसाइकिल पर भगाने का प्रयास करते हुए इंद्रपाल को पैर मे गोली मारकर घायल कर दिया गया वह घायल होने के बाद नीचे गिर पडा। घायल इंद्रपाल सिंह को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल आरोपी को उपचार के बाद वैधानिक कार्रवाई करके जेल भेजा जाएगा। संबंधित मामले में छह लोगों के खिलाफ नाम से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें तीन लोगों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है अन्य बाकी लोगों की तलाश जारी है उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News