नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों को करेंगे शिक्षित, तभी देश बनेगा स्वावलंबी : Keshav Prasad Maurya

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि जब नयी शिक्षा नीति पर चलकर बच्चों को शिक्षित करेंगे, तभी स्वावलंबी भारत का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि लॉर्ड मैकाले के आने के बाद जो हमारी शिक्षा व्यवस्था व संस्कृति नष्ट हुई, उसके परिणाम स्वरूप देश स्वतंत्रता के बाद अब तक.

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि जब नयी शिक्षा नीति पर चलकर बच्चों को शिक्षित करेंगे, तभी स्वावलंबी भारत का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि लॉर्ड मैकाले के आने के बाद जो हमारी शिक्षा व्यवस्था व संस्कृति नष्ट हुई, उसके परिणाम स्वरूप देश स्वतंत्रता के बाद अब तक अपनी खोई गरिमा प्राप्त नहीं कर पाया है। एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए उप मुख्यमंत्री मौर्य ने तरना, शिवपुर में द पाठशाला में विगत 26 फरवरी से चल रहे श्रीराम कथा के समापन समारोह को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉर्ड मैकाले के आने के बाद जो हमारी शिक्षा व्यवस्था व संस्कृति नष्ट हुई, उसके परिणाम स्वरूप देश स्वतंत्रता के बाद अब तक अपनी खोई गरिमा प्राप्त नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि हम अपने भारतीय पारिवारिक मूल्य, जीवन मूल्य और सामाजिक मूल्यों को अपना कर ही अपने खोए हुए गौरव को प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए हम जब नई शिक्षा नीति पर चल कर भारतीयता का बोध रखते हुए बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करेंगे, तभी स्वावलंबी भारत का निर्माण होगा।

मौर्य ने बच्चों को चरित्र निर्माण वाली प्राचीन कथाओं को सुनाने और उसके प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि इससे न केवल बच्चों का संस्कार पक्ष मजबूत होगा, बल्कि भविष्य के रचनाकार का निर्माण भी होगा। इससे पहले उपमुख्यमंत्री मौर्य ने र्सिकट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की और आवशय़क दिशानिर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बचत सखी कार्यक्रम का लोकार्पण किया।

बैठक के दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों से गांवों में जन चौपाल लगाकर लोगों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण का आदेश भी संबंधित विभागों को दिया। इसके बाद मौर्य ने र्सिकट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजन एवं अभिषेक किया।

- विज्ञापन -

Latest News