STF ने जाली नोट छापने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ा, लाखाें के नोट किए बरामद

ग्रेटर नोएडाः नोएडा एसटीएफ ने गुरुवार को मेरठ में नकली नोट छापने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। इनमें मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। इन आरोपियों को पास से एसटीएफ ने नकली नोट छापने का सामान सहित दो लाख से अधिक की जाली करेंसी बरामद की है। बताया गया कि आरोपी नकली नोट छापने.

ग्रेटर नोएडाः नोएडा एसटीएफ ने गुरुवार को मेरठ में नकली नोट छापने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। इनमें मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। इन आरोपियों को पास से एसटीएफ ने नकली नोट छापने का सामान सहित दो लाख से अधिक की जाली करेंसी बरामद की है। बताया गया कि आरोपी नकली नोट छापने के बाद दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में धोखे से चलाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। एसटीएफ की टीम ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपी मीरापुरा जिला मुजफ्फनगर निवासी पप्पू तुल्हेड़ी, सरधना निवासी देशपाल उर्फ पप्पू, मुंडाली ग्राम कैथवाड़ा ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से दो लाख तीन हजार, छह सौ रुपये के नकली नोट व बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

पढ़ें बड़ी खबरें: सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़, मारे गए 100 से अधिक आतंकवादी

यह भी जानकारी मिली है कि यह गिरोह नकली नोट छाप कर उसे दिल्ली एनसीआर में 35 प्रतिशत कमीशन के आधार पर चलाने के लिए दिया करता था। एसटीएफ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक बृह्स्पतिवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के हनुमान विहार भड़ाना डेरीवाल वाली गली में मकान में दबिश देकर नकली नोटा का जखीरा पकड़ा। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि दिल्ली व एनसीआर में नकली नोट चलाने का गोरखधंधा करते थे।

पढ़ें बड़ी खबरें: Urfi Javed का बड़ा बयान, कहा ‘मैं घर में कपड़े नहीं पहनती हूं’, ऐसा क्यों कहा, पढ़ें पूरी खबर

टीम ने आरोपियों के पास से एक एचपी पिंट्रर, स्टील स्केल, स्टील ब्लेड कटर, कैंची, तीन मोबाइल बरामद किए हैं। नोएडा एसपी एसटीएफ राज कुमार मिश्र ने बताया कि पप्पू तुल्हेड़ी पर डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। देशपाल उर्फ पप्पू पर लूट चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही दोनों जेल से जमानत पर रिहा हुए थे।

पढ़ें बड़ी खबरें: सालों पुराना झगड़ा खत्म करते हुए Salman Khan के घर पहुंचा ये बड़ा Singer

- विज्ञापन -

Latest News