चंडीगढ़ : इंजीनियररेजीमेंट टीम के जवानों ने बाढ़ के दौरान मोहाली, संगरूर, राजपुरा सहित अन्य जगह से हजारों लोगों का रेस्कयू किया। चित्कारा यूनिवर्सिटी से लगभग 900 छात्रओं का रेस्कयू किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक छात्र को भी डूबने से बचाया। साथ ही गांव फतेहगढ़ी और जसला से लगभग 50 लोगों की जान बचाइ्र। एसवाईएल केनल के ऊपर एक प्रवासी मजदूर फंसा हुआ था। जिसे हवलदार अंग्रेज सिंह ने नाव को पानी में डालकर मजदूर को बाहर निकाला। सभी टीमों ने अपनी कार्यकुशलता का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए सभी जगहों पर सफलतापूर्वक बाढ़ राहत कार्य किया।
इसके अलावा संगरूर, पटियाला सहित अन्य जगह स्थिति काफी भयावह थी, जहां गांव धारणखेड़ी में जवानों ने लगभग दो दर्जन लोगों को बचाया। संगरूर के फुलादा और मूनट गांव में एक ट्रैक्टर पलटी होने की सूचना पर तुरंत प्रभाव से विशेष दस्ते द्वारा राहत कार्य किया गया। सभी को सुरक्षित बचाया गया। दो दिनों से एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने खेतों में फंसा हुआ था, जिसे जवानों ने बचाया।