विज्ञापन

भीषण हादसाः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार से टकराकर पलटी बस, 7 लोगों की मौत, 25 घायल

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार से टकराकर पलटी डबल डेकर बस; सात लोगों की मौत, 25 अन्य घायल। बताया जा रहा है कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस एक कार से टकरा गई। हादसे के समय बस में 60 लोग सवार थे और कार में तीन लोग.

- विज्ञापन -

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार से टकराकर पलटी डबल डेकर बस; सात लोगों की मौत, 25 अन्य घायल। बताया जा रहा है कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस एक कार से टकरा गई। हादसे के समय बस में 60 लोग सवार थे और कार में तीन लोग थे। हादसे में कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। वहीं, बस में बैठे चार लोगों की जान गई है।

 

एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया, “रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की रात करीब 12:30 बजे एक कार से टक्कर हो गई। बस में 60 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 20-25 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार 3 लोगों की भी मौत हो गई। कुल 7 लोगों की मौत हुई है।”

Latest News