Deport illegal immigrants started ; इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के लिए अब तक का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान शुरू कर दिया है। यह कदम डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के चार दिन बाद उठाया गया, और इससे दुनियाभर में हलचल मच गई है। ट्रंप ने अपने प्रचार अभियान में अवैध प्रवासियों को निष्कासित करने का वादा किया था, जिसे अब उन्होंने लागू करना शुरू किया है।
ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
डोनाल्ड ट्रंप ने जब 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, तो उन्होंने अवैध प्रवासियों को निष्कासित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर तुरंत हस्ताक्षर किए। इसके बाद अमेरिका में बिना दस्तावेज़ वाले अप्रवासियों से पैदा होने वाले बच्चों को अमेरिकी नागरिकता न देने का भी ऐलान किया गया।
सैन्य विमानों का उपयोग
अमेरिका के रक्षा विभाग ने पुष्टि की कि उसने अवैध प्रवासियों के निर्वासन के लिए सैन्य विमानों का इस्तेमाल किया है। दो सैन्य विमानों ने अमेरिका से ग्वाटेमाला के लिए उड़ानें भरने शुरू की हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव, कैरोलिन लेविट ने बताया कि पहले ही 538 अवैध प्रवासियों को ट्रंप की सीमा नीतियों के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है।
Just as he promised, President Trump is sending a strong message to the world: those who enter the United States illegally will face serious consequences. pic.twitter.com/yqgtF1RX6K
— The White House (@WhiteHouse) January 24, 2025
ट्रंप का बयान – “हम अपराधियों को बाहर भेज रहे हैं”
ट्रंप ने इस अभियान को शुरू करते हुए कहा कि वह अमेरिका से अपराधियों को बाहर भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग अवैध रूप से अमेरिका में घुसे हुए हैं और अपराधी हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “निर्वासन उड़ानें शुरू हो गई हैं, और हम दुनिया को कड़ा संदेश दे रहे हैं कि अगर आप अवैध रूप से अमेरिका में घुसते हैं, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।”
20 लाख से अधिक प्रवासियों को निष्कासित…
अमेरिकी अधिकारियों का अनुमान है कि इस अभियान के तहत लगभग 20 लाख से अधिक अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निष्कासित किया जा सकता है। ट्रंप ने कहा कि सबसे पहले अपराधियों को बाहर निकाला जा रहा है। “हम उन लोगों को बाहर निकाल रहे हैं जो सबसे खतरनाक हैं, हत्यारे हैं और जिन्होंने सबसे गंभीर अपराध किए हैं,” ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा।
ट्रंप का दृढ़ संदेश
ट्रंप का यह अभियान उनकी कठोर सीमा नीतियों का हिस्सा है। उनका उद्देश्य अमेरिका की सुरक्षा को मजबूत करना और अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करना है। उनका कहना है कि इस प्रक्रिया के तहत पहले उन लोगों को बाहर किया जा रहा है जो अपराधी हैं और अमेरिका के लिए खतरा पैदा करते हैं। इस अभियान के चलते, अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है, और ट्रंप प्रशासन की ओर से यह कदम उनके चुनावी वादों को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।