STF ने रमदास इलाके से 41kg हेरोइन सहित 3 तस्कर किए गिरफ्तार

अमृतसर : एसटीएफ ने दरिया के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 41 किलो हेरोइन बरामद की है। हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में कीमत 205 करोड़ रुपये आंकी गई है। एआईजी एसटीएफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि तीनों युवक काफी देर से पकिस्तान से हेरोइन।मंगवा रहे.

अमृतसर : एसटीएफ ने दरिया के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 41 किलो हेरोइन बरामद की है। हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में कीमत 205 करोड़ रुपये आंकी गई है। एआईजी एसटीएफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि तीनों युवक काफी देर से पकिस्तान से हेरोइन।मंगवा रहे थे।

एआईजी मुख्तयार राय का कहना है कि बॉर्डर पार से हेरोइन मंगवाने वाले तस्करों को पकड़ने के लिए आपरेशन चलाया गया था। जिसमे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया तस्कर आज्ञा पाल का पाकिस्तान तस्करों के सम्बन्ध में था और दरिया के जरिए हेरोइन को मंगवाते थे और यहां हेरोइन को लेकर आगे सप्लाई करते थे। इससे पहले भी कई खेप मंगवाई जा चुकी है। बाकी इस मामले में जांच की जा रही है और भी जानकारी मिलने की संभावना है। जब पानी का बहाब ज्यादा होता था उस समय ही हेरोइन को मंगवाते थे। आरोपियों की पहचान आज्ञा पाल, रंजोत सिंह और संदीप सिंह के रूप में हुई है।

- विज्ञापन -

Latest News