‘कर्मा कॉलिंग’ अमेरिकी सीरीज ‘रिवेंज’ पर आधारित है, जो 2011-2015 के दौरान टेलीकास्ट हुई थी।रवीना टंडन ने ‘कर्मा कॉलिंग’ में नेगेटिव किरदार निभाया है। इससे पूर्व रवीना टंडन ने फिल्म अक्स में नेगेटिव किरदार निभाया था।रवीना टंडन ने वेबसीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में अपने किरदार को लेकर बताया कि उन्होंने इस तरह का किरदार लंबे वक्त से अदा नहीं किया था।
इंद्राणी कोठारी का किरदार अपनी ही दुनिया में यकीन करता है। ‘कर्मा कॉलिंग’ के जरिए बतौर कलाकार मुझे खुद को और ज्यादा एक्सप्लोर करने में मदद मिली है। ‘कर्मा कॉलिंग’ का हिस्सा बनने के लिए मैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार की शुक्रगुजार हूं’।इंद्राणी जैसा किरदार निभाते हुए मैंने खुद को बतौर एक्टर बहुत एक्सप्लोर किया है। मैंने इस तरह का किरदार पहले कभी नही किया है।
रवीना टंडन ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म पत्थर के फूल से की थी। रवीना टंडन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये तीन दशक हो गये हैं। रवीना टंडन ने बताया कि मैंने अपने सिने करियर के दौरान रोमांटिक, कॉमेडी जैसे कई किरदार निभाये हैं।
लेकिन इंद्राणी कोठारी का किरदार मेरे व्यक्तित्व से बिल्कुल ही अलग है।मैंने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाये हैं। मैंने अबतक के अपने फिल्मी सफर को बहुत पॉजिटिव लिया है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि दर्शकों का प्यार मुझे लगातार मिलता रहा है। एक कलाकार होने के नाते हर तरह की भूमिका मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है। मैं फिल्मों में एक ही तरह की भूमिका नहीं निभाना चाहती।
आने वाली फिल्मों के जरिये मैं दर्शकों को कुछ नया देने की कोशिश करूंगी। रवीना टंडन ने अपने सिने करियर के दौरान सभी दिग्गज कलकारों के साथ काम किया है।उन्होंने बताया कि शाहरूख खान के साथ काम करने में उन्हें बहुत मजा आता है, वह हमेशा सबको हंसाते रहते हैं।
रवीना टंडन की आने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार के साथ वेलकम फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ और संजय दत्त के साथ फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ शामिल है। रवीना टंडन ने बताया कि कार्तिक आर्यन की कॉमिक टाइमिंग बहुत अच्छी है। यदि उन्हें अवसर मिलता है तो वह कार्तिक आर्यन के साथ कॉमेडी फिल्म करना पसंद करेंगी।