गीर्ट वाइल्डर्स भारी वोट से जीते नीदरलैंड संसदीय चुनाव, जानिए क्यों चर्चा में आईं भारत की नूपुर शर्मा

नेशनल डेस्क: नीदरलैंड के डोनाल्ड ट्रंप कहे जाने वाले और इस्लाम विरोधी बयानबाजी के लिए चर्चा में रहने वाले गीर्ट वाइल्डर्स ने देश के संसदीय चुनाव में भारी जीत दर्ज की है। भारी जीत मिलने के साथ ही गीर्ट अगला सत्तारूढ़ गठबंधन बनाने की स्थिति में हैं और उनके अगले प्रधानमंत्री बनने की संभावना है।.

नेशनल डेस्क: नीदरलैंड के डोनाल्ड ट्रंप कहे जाने वाले और इस्लाम विरोधी बयानबाजी के लिए चर्चा में रहने वाले गीर्ट वाइल्डर्स ने देश के संसदीय चुनाव में भारी जीत दर्ज की है। भारी जीत मिलने के साथ ही गीर्ट अगला सत्तारूढ़ गठबंधन बनाने की स्थिति में हैं और उनके अगले प्रधानमंत्री बनने की संभावना है। वहीं गीर्ट की जीत के साथ ही भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा भी सुर्खियों में आ गई हैं।

 

गीर्ट वाइल्डर्स ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था और इसके लिए उनके कई बार इस्लामी चरमपंथियों की ओर से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उन्हें मोरक्को के लोगों का अपमान करने का दोषी ठहराया जा चुका है और उनके विचारों के लिए ब्रिटेन ने एक बार देश में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। लेकिन इस बार वाइल्डर्स ने अपने कट्टर इस्लाम विरोधी रवैये के विपरीत, देश में आवास की कमी, बढ़ती महंगाई और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच पर अपने प्रचार अभियान को केंद्रित रखा।

 

चर्चा में नूपुर शर्मा

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने जब पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी उस समय भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बवाल मच गया था। इस सारे विवाद के बीच उन्हें नीदरलैंड से समर्थन मिला था। यह सपोर्ट उन्हें सांसद गीर्ट विल्डर्स ने किया था। वह यह कहते दिखाई दिए थे कि “मैं भारत से अपील करूंगा कि वो कट्टरपंथी मुसलमान देशों के दबाव में बिल्कुल ना आए।”

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर यह लिखा था कि “अलकायदा जैसे इस्लामी आतंकवादियों के सामने कभी नहीं झुकना चाहिए। वह बर्बरता का प्रतिनिधित्व करते हैं। पूरे भारत को नूपुर शर्मा के पक्ष में एक साथ आना चाहिए और उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। अलकायदा और तालिबान ने मुझे सालों पहले अपनी हिट लिस्ट में डाल दिया था। आतंकियों के सामने कभी नहीं झुके, कभी भी नहीं।”

 

जीते के बाद गीर्ट वाइल्डर्स का ट्वीट

वाइल्डर्स ने जीत के बाद ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने हाथ फैलाए हुए हैं ,फिर उन्होंने चेहरा हाथो से ढंका और कहा ‘‘35’’। दरअसल चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में उनकी पार्टी ‘पार्टी फॉर फ्रीडम’ (PVV) को संसद की 150 सीटों वाले निचले सदन में 35 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया था। तेज-तर्रार वाइल्डर्स नीदरलैंड के सबसे प्रसिद्ध सांसदों में से एक हैं। उनकी लोकलुभावन नीतियों और सुनहरे बालों के कारण उनकी तुलना ट्रंप से की जाती है।

 

वाइल्डर्स इस साल के अंत में देश की संसद में सबसे लंबे समय तक सेवाएं देने वाले सांसद बन जाएंगे। वह 1998 से प्रतिनिधि सभा के सदस्य हैं। वह इजराइल के कट्टर समर्थक भी हैं और नीदरलैंड के दूतावास को यरूशलम स्थानांतरित करने तथा रामल्ला में नीदरलैंड राजनयिक पद को समाप्त करने के भी पक्ष में हैं। कट्टरपंथी राजनीति के लिए महशूर वाइल्डर्स बहुत हाजिरजवाब भी हैं। उन्हें अपनी दो बिल्लियों से बहुत प्यार है। स्रोएत्जे और प्लुइसजे नामक इन दिनों बिल्लियों के ट्विटर पर अपने-अपने एकाउंट हैं और दोनों के करीब 23,000 फोलोअर्स हैं।

- विज्ञापन -

Latest News