Tuesday, October 3, 2023
No menu items!
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeलाइफ्स्टाइलगर्मियों के मौसम में हर लुक के लिए बैस्ट है पैंसिल स्कर्ट,...

गर्मियों के मौसम में हर लुक के लिए बैस्ट है पैंसिल स्कर्ट, यहाँ से लें टिप्स

गर्मियों के मौसम में स्कर्ट को काफी पसंद किया जाता है। यूं तो मार्केट में आपको कई तरह की स्कर्ट देखने को मिल जाएंगी लेकिन पैंसिल स्कर्ट की बात ही अलग है। आमतौर पर महिलाएं मानती हैं कि पैंसिल स्कर्ट को आॅफिस में ही पहना जा सकता है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। पैंसिल स्कर्ट को आप हर ओकेजन में बेहद आराम से पहनकर अपने लुक को निखार सकती हैं। बस जरूरत है कि आप इसे सही तरह से टीमअप करके पहनें। तो चलिए जानते हैं पैंसिल स्कर्ट के अलग-अलग आउटफिट आईिडयाज

आॅफिस लुक फॉर्मल लुक में पैंसिल स्कर्ट को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप इसे आॅफिस में पहन रही है तो चेक्ड शर्ट के साथ कैरी करें। इसके साथ स्लिंगबैक पंप भी पहनें। वैसे आप इसे टर्टलनेक टीशर्ट के साथ भी पहनकर आॅफिस जा सकती है।

पार्टी लुक पार्टी लुक में आप पैंसिल स्कर्ट को थोड़ा ट्विस्ट करके पहन सकती हैं। आजकल मार्केट में लॉन्ग पैंसिल स्कर्ट अवेलेबल है। आप लॉन्ग पैंसिल स्कर्ट में लीक से हटकर कलर चुनें और इसे टॉप के साथ कैरी करें। वैसे पार्टी लुक में सीक्वेन पैंसिल स्कर्ट का चुनाव करना काफी अच्छा रहता है। अगर आप सीक्वेन पैंसिल स्कर्ट पहन रही हैं तो टॉप को सिंपल ही रखें। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हाथ में क्लच कैरी करें। वहीं मेकअप में स्मोकी आईज व न्यूड लिपिस्टक रखें।

कैजुअल लुक कैजुअल लुक में भी पैंसिल स्कर्ट खूब फबती है। अगर आप दोस्तों के साथ बाहर जा रही हैं या फिर हॉलिडे इंजॉय कर रही हैं तो पैंसिल स्कर्ट पहन सकती है। इसके लिए आप ब्लैक लेदर पैंसिल स्कर्ट को व्हाइट ओवरसाइज्ड टीशर्ट के साथ पहनें। साथ ही इस टी-शर्ट की नाट साइड से बांधें। आप अपने लुक को व्हाइट शूज व हाफ हेयर बन के साथ कंप्लीट करें।

लंच टाइम अगर आप अपने पार्टनर या आॅफिस कलीग के साथ लंच पर जा रही हैं तो उसके लिए प्लेड पैंसिल स्कर्ट का चयन करना अच्छा रहेगा। आप इसे प्लेन व्हाइट या ब्लैक टीशर्ट के साथ पहनें। साथ ही सैंडिल्स व केजुअल मेकअप करें। वैसे पैंसिल स्कर्ट लेदर जैकेट के साथ भी काफी अच्छी लगती हैं और इसे लंच टाइम में पहना जा सकता है। इस लुक में आप लेदर जैकेट विद पैंसिल स्कर्ट और स्टाइप्ड टैंक या टॉप पहनें। साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एंकल लेंथ बूट्स पहने जा सकते हैं।

फलोरल पैंसिल स्कर्ट आजकल मार्केट में सिर्फ तरह-तरह के कलर्स में ही पैंसिल स्कर्ट अवेलेबल नहीं है। बल्कि प्रिंटेड पैंसिल स्कर्ट को भी काफी पसंद किया जा रहा है। खासतौर से, फलोरल पैंसिल स्कर्ट स्लिम से हैवी हर तरह की लड़कियों पर खूबसूरत लगती हैं। आप फलोरल प्रिंट पैंसिल स्कर्ट को प्लेन टॉप के साथ पहनें। अपने लुक को और भी अधिक निखारने के लिए आप लेयरिंग करें। इसके लिए अपनी डेस के ऊपर कीमोनो पहनें। यह लुक देखने में बेहद ही अच्छा लगता है।

 

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments