सरकार Qatar से भारतीयों को लाने का कर रही है प्रयास : नौसेना प्रमुख Admiral R Hari Kumar

नई दिल्लीः नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) ने शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार कतर (Qatar) में मौत की सजा पाए 8 पूर्व नौसैनिकों को वापस लाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। कतर (Qatar) की एक अदालत ने भारत (India) के 8 पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई.

नई दिल्लीः नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) ने शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार कतर (Qatar) में मौत की सजा पाए 8 पूर्व नौसैनिकों को वापस लाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। कतर (Qatar) की एक अदालत ने भारत (India) के 8 पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई है। एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) ने कहा, कि ‘हम उनके हित सुनिश्चित करने के लिए निकटता से काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, कि ‘भारत सरकार उनकी वापसी सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।’’
भारतीय नौसेना (Indian Navy) के 8 पूर्व कर्मियों को कतर की एक अदालत ने 26 नवंबर को मौत की सजा सुनाई थी। भारत (India) ने कहा था कि वह इस फैसले से बेहद ‘‘स्तब्ध’’ है और इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है। मौत की सजा के खिलाफ अपील दायर की जा चुकी है और कतर (Qatar) की एक उच्च अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया है। यह अपील जेल में बंद इन भारतीय नागरिकों की कानूनी टीम ने दायर की है।
ये सभी 8 भारतीय नागरिक अल दाहरा कंपनी में काम कर रहे थे और इन्हें पिछले साल जासूसी के कथित मामले में हिरासत में ले लिया गया था। कतर (Qatar) के अधिकारियों की ओर से भारतीयों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। कतर (Qatar) की अदालत के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में विदेश मंत्रालय (MEA) ने पिछले महीने कहा था कि वह इस मामले को ‘‘उच्च महत्व’’ दे रहा है और सभी कानूनी विकल्प तलाश रहा है।
भारतीय नौसेना (Indian Navy) के 8 पूर्व अधिकारियों के खिलाफ आरोप 25 मार्च को दायर किए गए और उन पर कतर (Qatar) के कानून के तहत मुकदमा चलाया गया। पूर्व सैन्य अधिकारियों ने कहा था कि सभी अधिकारियों का भारतीय नौसेना (Indian Navy) में 20 साल तक का ‘‘बेदाग कार्यकाल’’ रहा है और उन्होंने बल में प्रशिक्षकों सहित महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं।
- विज्ञापन -

Latest News