गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 देशी पिस्तौल और 22 जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार

झज्जर: पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए झज्जर सदर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। थाना सदर झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध असलहे के साथ.

झज्जर: पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए झज्जर सदर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। थाना सदर झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ में अनेक आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है। विशेष रूप से अवैध हथियार रखने वाले दोषियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे।

एसपी के दिशा निर्देशानुसार तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर की टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी को काबू किया गया। सचिवालय झज्जर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने पकड़े गए आरोपी तथा बरामद हथियारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है।

- विज्ञापन -

Latest News