नए साल पर अंबाला पुलिस ने किया अनोखा प्रयास,वाहन चालकों को पुष्प देकर नियमों का बताया महत्व

अंबाला: नए साल की शुरुवात पर हर कोई कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करता है। ठीक ऐसा ही करते हुए अंबाला पुलिस ने भी नए साल की शुरुवात एक अनोखे प्रयास के साथ की,

जिसमें वाहन चालकों के नियमों का उल्लंघन करने वाले को पुष्प देकर नियमों का महत्व बताया कि वो सड़क पर वाहन चलाने के नियमों का गंभीरता से पालन करें। ताकि वो चालान और दुर्घटना से बच सके इस प्रयास का अंबाला में खूब पसंद आया है।

इससे पुलिस और आम नागरिकों में ऐक रिश्ता बन जाता है। अधिकारी ने बताया कि हम सभी को नववर्ष पर ही नहीं बल्कि आगे आने वाले समय और अगले सालों में नियमों का महत्व समझें और उनका पालन करें। ताकि वो और उनके परिवार वालों को किसी तरह का आर्थिक नुकसान ना सहना पड़े हर जिंदगी की मती है।

- विज्ञापन -

Latest News