भिवानी के निवासियों ने की सांसद से खेतों की मिट्टी को खनन से अलग करने की मांग

  भिवानी: रविवार को करीब एक दर्जन गांवों के लोगों ने सांसद धर्मबीर सिंह से मिलकर खेतों से मिट्टी उठान को खनन विभाग से अलग करने की मांग की। इस दौरान लोगों ने बताया कि वे अपने एक खेत से दूसरे खेत तक मिटटी ला व ले जा रहे है। क्योंकि वे मिट्टी का उठान.

 

भिवानी: रविवार को करीब एक दर्जन गांवों के लोगों ने सांसद धर्मबीर सिंह से मिलकर खेतों से मिट्टी उठान को खनन विभाग से अलग करने की मांग की। इस दौरान लोगों ने बताया कि वे अपने एक खेत से दूसरे खेत तक मिटटी ला व ले जा रहे है। क्योंकि वे मिट्टी का उठान केवल अपने खेतों को समत्तल करने के लिए कर रहे है।

जब वे अपने खेतों को समतल करने के लिए मिट्टी उठाते है तो खनन विभाग इस पर आपत्ति जताता है,बल्कि उन पर जुर्माना और उनके वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई तक करता है। लोगों का कहना है कि वे अपने खेतों को समतल करने के लिए मिट्टी की उठान करते है।

उन्होंने सांसद को सौंपे ज्ञापन में बताया कि खेतों से मिट्टी उठाने पर खनन विभाग की दखल अंदाजी पूरी तरह से बंद करवाई जाए,ताकि वे अपने खेतों को समतल कर सके।

- विज्ञापन -

Latest News