विज्ञापन

CIA पुलिस टीम ने मानेसर में अवैध शराब के गोदाम में मारा छापा, 100 से ज्यादा पेटियां बरामद

CIA पुलिस टीम ने मानेसर में अवैध शराब के गोCIA पुलिस टीम ने मानेसर में अवैध शराब के गोदाम में छापा मारी है। गोदाम में मनमर्जी ब्रांड का लेबल लगाकर बोतल तैयार की जाती थी। इस मामले में पुलिस ने तीन व्यक्ति गिरफ्तार किए हैं।जिनमे एक चंडीगढ़ का ठेकेदार और उसका मुनीम शामिल हैं। 100.

CIA पुलिस टीम ने मानेसर में अवैध शराब के गोCIA पुलिस टीम ने मानेसर में अवैध शराब के गोदाम में छापा मारी है। गोदाम में मनमर्जी ब्रांड का लेबल लगाकर बोतल तैयार की जाती थी। इस मामले में पुलिस ने तीन व्यक्ति गिरफ्तार किए हैं।जिनमे एक चंडीगढ़ का ठेकेदार और उसका मुनीम शामिल हैं। 100 पेटी से ज्यादा शराब व विभिन्न ब्रांड के लेबल बरामद किये गए हैं। 3 दिन पहले ही पुलिस ने 152 डी पर बिना लेबल लगी अवैध शराब की 1000 से ज्यादा पेटियों से भरा कंटेन पकड़ा था।

Latest News