राजौंद: गांव जाखौली के आदर्श में हरियाणवी कवि राममेहर लोहान द्वारा बच्चों में देशिभक्त की भावना जागृत की। स्कूल प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ने बताया कि गुरु वार को विद्यालय के प्रांगण में हरियाणवी कवि रतोली निवासी राम मेहर लोहान ने बच्चों के अंदर देशिभक्त की भावना को जागृत किया। उन्होंने हरियाणवी भाषा में देशिभक्त से जुड़ी कविताएं गीत व तुक बंदी सुनाई।
राममेहर लोहान के शब्दों में इतनी शिक्त थी कि सभी बच्चों में देशिभक्त के लिए जोश उमड़ पड़ा। जो एक अच्छे कवि की निशानी है। राममेहर लोहान ने बताया कि यह उनका 110 वा कार्यक्र म है वह स्कूल, आईटीआई व कॉलेज में जा जा कर बच्चों के अंदर देशिभक्त की भावना को जागृत करते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य से उनको बहुत ज्यादा आनंद मिलता है। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा ने राममेहर लोहान का विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया व उपहार स्वरूप एक छोटी सी भेंट दी।