भिवानी में नशे की आदत ने दो युवकों को बनाया लुटेरा, पुलिस ने धर दबोचा

भिवानी: पुलिस अधीक्षक भिवानी वरुण सिंगला द्वारा जिला पुलिस भिवानी को जिले में स्नेचिंग की वारदात करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं.. इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने फैक्ट्री कर्मचारी से रुपए और सोने की बाली छीनने के मामले में दो.

भिवानी: पुलिस अधीक्षक भिवानी वरुण सिंगला द्वारा जिला पुलिस भिवानी को जिले में स्नेचिंग की वारदात करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं.. इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने फैक्ट्री कर्मचारी से रुपए और सोने की बाली छीनने के मामले में दो आरोपियों को पालुवास मोड भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बलराम निवासी नाथूवास ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वो हरिपुर फैक्ट्री में काम करता है और दिनांक 14 नम्बर को दोपहर के समय मोटरसाइकिल पर हरिपुर होते हुए अपने गांव नाथुवास जा रहा था.. जो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तिय हरिपुर से आगे नाथुवास जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल रुकवा कर रुपए और कान की सोने की बाली छीन कर फरार हो गए थे.. इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी में दर्ज किया था।

एसएचओ का कहना है कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं जिन्होने नशे के लिए पैसे न होने के कारण रुपए और सोने की बाली छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को कल पेश न्यायालय में किया जाएगा वहीं अभियोग में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

- विज्ञापन -

Latest News