विज्ञापन

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक, सुनी गई 14 शिकायतें

पंचकूला: ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में पंचकूला के सेक्टर 1 में लोक निर्माण विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। इस दौरान कुल 14 शिकायतों को सुना गया। जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया,और शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

पंचकूला: ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में पंचकूला के सेक्टर 1 में लोक निर्माण विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। इस दौरान कुल 14 शिकायतों को सुना गया। जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया,और शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश का नशा मुक्त राज्य बनाने को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। और इस दिशा में कार्य लगातार जारी है। नशे को लेकर आई शिकायत पर पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लिया जा रहा है।

वहीं इस मौके पर राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के साथ अन्य परिवादों की सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बता दें कि इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गगनदीप, नगराधीश राजेश पुनिया, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य तथा शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

 

Latest News