फरीदाबाद में शहीद छत्रपति मार्ग के नाम से जाने जाएंगे अब इस जिले की ये सड़कें

फरीदाबाद: देश के शहीदों का सम्मान करना देश के हर नागरिक का पहला कर्तव्य होता है। इसी कड़ी में देश के लिए जान देने वाले शहीदों को सम्मान देते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के सेक्टर 62, 63, 64 और 65 की डिवाइडिंग रोड का नाम शहीद छत्रपति मार्ग रखा…अब.

फरीदाबाद: देश के शहीदों का सम्मान करना देश के हर नागरिक का पहला कर्तव्य होता है। इसी कड़ी में देश के लिए जान देने वाले शहीदों को सम्मान देते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के सेक्टर 62, 63, 64 और 65 की डिवाइडिंग रोड का नाम शहीद छत्रपति मार्ग रखा…अब यह डिवाइडिंग रोड साल 1962 की लड़ाई में शहीद हुए शहीद लेफ्टिनेंट छत्रपति के नाम से जाना जाएगी।शहीद लेफ्टिनेंट छत्रपति के पिताश्री कर्नल स्वर्गीय श्री गिरधारी सिंह ने भी साल 1948 का युद्ध लड़ा था। इस मौके पर डिफेंस के रिटायर अधिकारी भी शामिल हुए और शहीद का सम्मान करने पर मंत्री जी का धन्यवाद किया ।कार्यक्रम मैं पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का डिफेंस के रिटायर्ड अधिकारियों ने स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक कैप्टन जयचंद ने कैबिनेट मंत्री की ओर से शहीद छत्रपति के नाम से सड़क का नाम रखने पर खुशी जाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्री का शुक्रिया किया । उन्होंने कहा कि को जब सम्मान मिलता है तो देशभक्ति की भावना भी सभी में जागृत होती है ।

 

- विज्ञापन -

Latest News