सीईटी परीक्षा के लिए रोड़वेज ने किए खास इंतजाम, हर सेंटर के लिए हर रूठ पर चलाई बसें,

झज्जर: सीईटी परीक्षा देने गए परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए इसबार झज्जर रोड़वेज विभाग ने खास इंतजाम किए थे। सुबह और शाम की सिफ्ट केलिए सरकारी बसों के साथ-साथ प्राईवेट बसों को भी हॉयर कर उन्हेंपरीक्षार्थियों के लिए सेंटर तक भेजा गया था। अधिकारियों की माने सरकारकी तरफ से इस बारे में.

झज्जर: सीईटी परीक्षा देने गए परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए इसबार झज्जर रोड़वेज विभाग ने खास इंतजाम किए थे। सुबह और शाम की सिफ्ट केलिए सरकारी बसों के साथ-साथ प्राईवेट बसों को भी हॉयर कर उन्हेंपरीक्षार्थियों के लिए सेंटर तक भेजा गया था। अधिकारियों की माने सरकारकी तरफ से इस बारे में सख्त आदेश थे,जिनकी अनुपालना के लिए विभाग बीतीरात से ही तैयार था। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विभाग ने बीती रात
से ही 70 बसों के पेयर का इंतजाम कर रखा था।

नारनौल,महेन्द्रगढ़,पानीपत,सोनीपत सहित पांच सेंटरों पर विभाग की तरफ सेहर सेंटर पर दो-दो इंस्पेक्टर की डयूटियां लगाई गई थी ताकि कोई चालक व परिचालक कोताही न बरते और परीक्षार्थियों को भी कोई परेशानी न हो।अधिकारियों का यह भी कहना था कि यदि इस मामले में कोई चालक या परिचालककोताही बरतते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाहीं भी अमल में लाईजाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News