फरीदाबाद के गांव रिवाजपुर में बन रहे कूड़ा घर के विरोध मे ग्रामीणों ने काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन

फरीदाबाद : गांव में कूड़ा घर बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन। मामला फरीदाबाद का है जहां के रिवाजपुर गांव में इन दिनों कूड़ा घर बनाए जाने का मामला गरमाया हुआ है। ग्रामीण कूड़ा घर बनाने के विरोध में है। वह कई दिनों से धरने पर बैठे थे और आज उन्होंने विरोध.

फरीदाबाद : गांव में कूड़ा घर बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन। मामला फरीदाबाद का है जहां के रिवाजपुर गांव में इन दिनों कूड़ा घर बनाए जाने का मामला गरमाया हुआ है। ग्रामीण कूड़ा घर बनाने के विरोध में है। वह कई दिनों से धरने पर बैठे थे और आज उन्होंने विरोध स्वरूप तरह तरह के वाहनों पर रैली निकालकर अपना विरोध जताया । इस दौरान ग्रामीणों ने काले झंडे लिए हुए थे ।

दिखाई दे रहा है यह नजारा फरीदाबाद के रिवाज पुर गांव का है जहां आज ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट पड़ा । दरअसल रिवाज पुर गांव में कूड़ा घर बनाया जाना प्रस्तावित है और इसी को लेकर पिछले कई दिनों से ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीण कई दिनों से धरने पर बैठे थे । आज उनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने तरह तरह के वाहनों पर इलाके में रैली निकाली और विरोध जताया । इस दौरान ग्रामीणों ने रिवाजपुर क्षेत्र से लगते अलग-अलग गांव में जाकर लोगों को अपनी परेशानी से अवगत कराया । ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन उनके यहां कूड़ा घर बनाकर उनके साथ अन्याय कर रहा है इसके चलते उनके इलाके में न केवल पेयजल खराब हो जाएगा बल्कि गांव की आबोहवा भी खराब हो जाएगी । इसी वजह से वह इसका विरोध कर रहे है ।

 

- विज्ञापन -

Latest News