नंदरुल को राजल से जोड़ने वाली सड़क को जल्द ठीक करने की मांग

कांगड़ा (मनोज) : नंदरुल को राजल से जोड़ने वाली सड़क पिछले रविवार को हुईं मूसलाधार बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल कॉलेज एवं अन्य कार्यों के लिए जाने वाले लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क के उस पार जाना.

कांगड़ा (मनोज) : नंदरुल को राजल से जोड़ने वाली सड़क पिछले रविवार को हुईं मूसलाधार बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल कॉलेज एवं अन्य कार्यों के लिए जाने वाले लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क के उस पार जाना पड़ रहा है। इस पर विभाग कुछ कर पा रहा है। लोगों को दोगुना किराया देकर अन्य जगह से घूम कर कांगडा आना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े :- सावधान! Sujanpur शहर के वार्ड नंबर 8 में निकल रहे जहरीले सांप

ग्राम पंचायत राजल के प्रधान ने शकीन सिंह ने कहा कि राजल को कांगड़ा से जोड़ने वाली सड़क जोकि पेतलू खड्ड के पास क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उन्हें लगभग 25 किलोमीटर घूमकर कांगड़ा अपने कार्य के लिए जाना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस सड़क को ठीक कर यातायात के लिए खोला जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। वहीं आर्थिक हानि का भी सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि कोई बीमार हो जाए तो उसके लिए भी उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News